20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन सिलीकॉन वैली में सड़कें खाली-खाली…तस्वीरों में दे​​खिए

बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार की शक्ति योजना से निजी ट्रांसपोर्टर्स की कमाई थम गई तो फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी योजना के विरोध में शक्ति प्रदर्शन किया। भाड़े पर मिलने वाले सभी निजी ट्रांसपोर्ट के साधन मसलन कैब, ऑटो, टैक्सी, बस सब बंद करके ट्रांसपोर्टर्स ने 24 घंटे की हड़ताल की। इससे भारत के सिलीकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलूरु शहर की सड़कें सोमवार को खाली-खाली नजर आईं। दोपहर बाद ढाई बजे मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल हुई। तस्वीरों में देखिए...

2 min read
Google source verification
pictures

शहर की जिन सड़कों पर सामान्य दिनों में वाहनों की कतारें थमती नहीं थीं, वहां एकाध वाहन ही दौड़ते दिखे।

pictures

शेषाद्रि रोड सड़क किनारे खड़ी बसें।

pictures

विधानसभा के सामने की सड़क खाली खाली, जबकि यहां आम दिनों में वाहनों की भरमार होती है।

pictures

ऑटो, टैक्सी और कैब के जरिए यात्रा करने वाले शहरवासी अपने खुद के वाहनों पर निर्भर रहे। या फिर सार्वजनिक परिवहन की बस, मेट्रो के सहारे।

pictures

वाटाल नागराज रोड।

pictures

मैसूरु रोड

pictures

हड़ताल के कारण कामबंद करके बैठे वाहन चालक।

pictures

हड़ताल के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।