
शहर की जिन सड़कों पर सामान्य दिनों में वाहनों की कतारें थमती नहीं थीं, वहां एकाध वाहन ही दौड़ते दिखे।

शेषाद्रि रोड सड़क किनारे खड़ी बसें।

विधानसभा के सामने की सड़क खाली खाली, जबकि यहां आम दिनों में वाहनों की भरमार होती है।

ऑटो, टैक्सी और कैब के जरिए यात्रा करने वाले शहरवासी अपने खुद के वाहनों पर निर्भर रहे। या फिर सार्वजनिक परिवहन की बस, मेट्रो के सहारे।

वाटाल नागराज रोड।

मैसूरु रोड

हड़ताल के कारण कामबंद करके बैठे वाहन चालक।

हड़ताल के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।