
रोजर बिन्नी बने केएससीए के नए अध्यक्ष
बेंगलूरु. वर्ष 1983 की विश्वविजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रोजर बिन्नी कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। यहां गुरुवार को हुए केएससीए चुनावों में बिन्नी की टीम ने क्लीन स्विप किया। रोजर बिन्नी अध्यक्ष चुने गए वहीं उनकी टीम के जे.अभिराम उपाध्यक्ष, संतोष मेनन सचिव, पूर्व अंपायर एस.तारापोरे संयुक्त सचिव तथा विनय मृत्युंजय कोषाध्यक्ष चुने गए।
रोजर बिन्नी ने एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी कैप्टन एमएम हरीश को 832 मतों से पराजित किया। बिन्नी को जहां 943 मत मिले वहीं हरीश को केवल 111 मत ही मिले। हरीश की टीम का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया। उपाध्यक्ष पद पर चुने गए जे.अभिराम को 8885 मत मिले जबकि जोसफ हूवर को 122 और सिद्दलिंगा स्वामी को महज 37 मत मिले। सचिव पद पर बिन्नी की टीम के संतोष मेनन ने 8 10 मत हासिल किया जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी केएस रघुराम को महज 234 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर पूर्व अंपायर एस.तारापोरे चुने गए। उन्हें 810 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रीत एस.हेगड़े को 206 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें बिन्नी की टीम के विनय मृत्युंजय को 8 01 मत मिले और वे विजयी घोषित हुए। अन्य उम्मीदवारों में बीएन मधुकर को 206 और वीएस वेंकटेश गौड़ा को 34 मत हासिल हुए।
Published on:
04 Oct 2019 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
