29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर, जोधपुर व अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन चलाएंं-जोशी

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने हुब्बल्ली-धारवाड़ क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए रविवार शाम को रेलवे और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की।

1 minute read
Google source verification

दपरे मुख्यालय में रेल परियोजनाओं की समीक्षा
दो केन्द्रीय मंत्रियों ने रेल व प्रशासनिक अधिकारियों की साथ की बैठक

बेंगलूरु. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने हुब्बल्ली-धारवाड़ क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए रविवार शाम को रेलवे और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान राज्य के श्रम मंत्री संतोष लाड, उत्तर कन्नड़ के सांसद विश्वेश्वर हेगड़े, विधायक महेश तेंगिंकाई, अरविंद बेल्लद और एम. आर. पाटिल भी उपस्थित थे।बैठक के धारवाड़-बेलगावी नई लाइन, हुब्बल्ली-अंकोला नई लाइन, हुब्बली-सिरसी-तालगुप्पा नई लाइन, रोड ओवर ब्रिज(आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी)के निर्माण और प्रमुख राजमार्गों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने हुब्बल्ली और वाराणसी के बीच ट्रेन सेवाओं की आवृत्ति को बढ़ाकर द्वि-साप्ताहिक करने, हुब्बल्ली को अजमेर, जोधपुर व अहमदाबाद से जोडऩे वाली नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की। मंत्री ने एक स्थानीय मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन शुरू करने की मांग की गई, जो हुब्बल्ली क्षेत्र को अन्निगेरी, कुंदगोल, सौंशी, गुडिगेरी और धारवाड़ जैसे स्टेशनों से जोड़ सके। सांसद विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने दांडेली और धारवाड़ के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की। सभी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, डीपीआर, निविदा प्रगति आदि के बारे में उनकी पूर्व निर्धारित स्थिति के साथ विस्तार से चर्चा की गई और राज्य मंत्री ने सभी रेलवे अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के भीतर परियोजनाओं को पूरा करने की सलाह दी। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को बोतलबंद पानी की समस्या को दूर करने का भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक के.एस. जैन, मंडल रेल प्रबंधक हुब्बल्ली हर्ष खरे और प्रमुख विभागाध्यक्ष, धारवाड़ की उपायुक्त दिव्या प्रभु तथा केआईएडीबी के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

Story Loader