
बेंगलूरु. एसएस जैन श्रावक संघ, विल्सन गार्डन, बेंगलूरु के तत्वावधान में पंकज मुनि की निश्रा में डॉ. वरुण मुनि की प्रेरणा से गुरु अमर पुण्य स्मृति महोत्सव का मंगलमय आयोजन जैन स्थानक भवन के प्रांगण में किया गया। सामायिक दिवस एवं गुणगान सभा का आयोजन हुआ।रूपेश मुनि ने आरती का गायन करवाया।
साध्वी मणिप्रभा ने कहा कि अमर मुनि अपने युग के एक महान संत शिरोमणि महापुरुष थे । उनके प्रवचनों में , उनकी वाणी में गजब का जादू था। चलते हुए राहगीरों के पांव भी उनकी वाणी सुनकर ठिठक जाते थे। उनका जीवन अनुशासन प्रिय था। समय की पाबंदी, स्पष्टवादिता, कुशल संघ संचालन उनके विशेष गुण थे। सम्पूर्णजैन जगत एवं मानव जाति पर उनका विशेष उपकार रहा है।
डॉ वरुण मुनि ने कहा कि उनकी वाणी से प्रेरित होकर लाखों लोगों ने व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प ग्रहण किया।
इस अवसर पर साध्वी रत्ना श्री, ऋजुता आदि साध्वीवृंद ने गुरु भक्ति गीत प्रस्तुत किया।गुणानुवाद सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामायिक व्रत की आराधना की।
पंकज मुनि ने मंगल पाठ किया। इस अवसर पर तमिलनाडु , दिल्ली, पंजाब , हरियाणा, कर्नाटक आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।
गुणानुवाद सभा के पश्चात संघ की ओर से विशाल अन्नदान का आयोजन किया गया।संघ के अध्यक्ष नेमीचंद भंसाली एवं मंत्री सज्जनराज बोहरा ने बताया कि विल्सन गार्डन जैन युवक मंडल की ओर से गुरुदेव की पुण्य स्मृति के अवसर पर जीव दया के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गौतम मकाणा ने अतिथियों का संघ की ओर से अभिनंदन किया ।
Published on:
21 Feb 2024 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकर्नाटक
ट्रेंडिंग
