scriptकामकाजी महिलाओं के सखी निवास छात्रावास जल्द | Sakhi Niwas Hostel for working women soon | Patrika News
बैंगलोर

कामकाजी महिलाओं के सखी निवास छात्रावास जल्द

-यूजीसी ने दिए आदेश

बैंगलोरJan 22, 2024 / 06:18 pm

Nikhil Kumar

कामकाजी महिलाओं के सखी निवास छात्रावास जल्द

कामकाजी महिलाओं के सखी निवास छात्रावास जल्द

बेंगलूरु में महिला छात्रावासों की भारी मांग है। बड़ी संख्या में महिलाएं रोजगार और उच्च शिक्षा के लिए बेंगलूरु पहुंचती हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार शहर में अधिक ट्रांजिट छात्रावास की आवश्यकता है।

शहरी और अर्ध-शहरी केंद्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए किफायती और सुरक्षित आवास सुनिश्चित कराने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को सखी निवास या कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित करने के लिए अपने परिसरों के भीतर भूमि या निर्मित स्थान आवंटित करने का आदेश दिया है।राज्य सरकार वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत राज्य भर में लगभग 65 ट्रांजिट छात्रावास चला रही है। इनमें से 11 ट्रांजिट छात्रावास बेंगलूरु शहर में हैं।

बेंगलूरु विश्वविद्यालय (बीयू) के कुलपति प्रो. डॉ. जयकार एस. एम. के अनुसार उन्हें अभी तक इस संबंध में यूजीसी से कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है। यदि आदेश आएगा तो सरकार के निर्णय के अनुसार योजना तैयार करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भी विश्वविद्यालयों में कामकाजी महिला छात्रावास एक अच्छा विकल्प है।

Hindi News/ Bangalore / कामकाजी महिलाओं के सखी निवास छात्रावास जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो