1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान को धमकी देकर पांच करोड़ रुपये मांगने वाला संदिग्ध कर्नाटक में पकड़ा गया

मुंबई की वर्ली पुलिस ने पता लगाया कि धमकी भरा संदेश हुब्बली से भेजा गया। मुंबई पुलिस की एक टीम को कर्नाटक भेजा गया, जहां से पेशे से वेल्डर 35 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसका नाम विक्रम बताया गया है और वह धारवाड़ का रहने वाला है।

2 min read
Google source verification
salman-threats

बेंगलूरु. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बन कर अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले एक व्‍यक्ति को पुलिस ने हुब्‍बली में हिरासत में ले लिया है। उसने सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हुब्बली में एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया हालांकि अब तक उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुंबई की वर्ली पुलिस ने पता लगाया कि धमकी भरा संदेश हुब्बली से भेजा गया। मुंबई पुलिस की एक टीम को कर्नाटक भेजा गया, जहां से पेशे से वेल्डर 35 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसका नाम विक्रम बताया गया है और वह धारवाड़ का रहने वाला है।

सूत्रों ने बताया कि उस पर धमकी भरा संदेश भेजने का संदेह है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन बताया गया है कि उसे मुंबई पुलिस बुधवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाएगी।

धमकी भरे इस संदेश में खान से काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया है। देर रात मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला।

संदेश भेजने वाले ने दावा किया था कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। उसने संदेश में कहा था कि सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वह हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या पांच करोड़ रुपये दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है।

सूत्रों ने बताया कि संदेश को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और वर्ली पुलिस को दी। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।