
स्कूल बंद: अब शिक्षक करेंगे यह काम
बेंगलूरु. कोविद-१९ के कारण स्कूल बंद हो गए हैं। ऐसे में शिक्षकों को नया दायित्व सौंपा गया है। शिक्षकों को स्कूल विकास रखरखाव समिति के सदस्यों के साथ स्कूलों में उपलब्ध भौतिक, शैक्षणिक, मानव व स्थानीय संसाधनों के आधार पर अगले तीन साल तक स्कूलों के विकास के लिए जरूरी कार्ययोजना बनाने के लिए सुझाव दिया गया है।
सार्वजनिक शिक्षा विभाग के आयुक्त केजी जगदीश ने बताया कि एक सूची जारी की गई है जिसके अनुसार प्राथमिक और हाईस्कूलों के शिक्षक आपस में बैठकर स्कूल से बाहर रहनेवाले छात्रों की सूची तैयार करेंगे। उन्हें अगले वर्ष की कक्षाओं की सूची तैयार करनी होगी। स्कूल के ग्रंथालयों में पुस्तकों को सही तरीके से रखना होगा।
इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी की अहमियत आदि विषयों पर पाठ तैयार करना होगा। इसके अलावा संगीत, पेशेवर शिक्षा, ग्रंथालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, अक्षर दासोहा योजना के अनाज का भंडार , सभी दस्तावेजों की जांच व अन्य कार्य करने का सुझाव दिया गया है।
Published on:
20 Mar 2020 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
