
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा सरकार गठन के छह महीने बाद अंतत: २७ पूर्व मंत्रियों की सुरक्षा वापस ले ली गई। ये सभी कांग्रेस और जदएस गठबंधन वाली पूर्ववर्ती एचडी कुमारस्वामी सरकार में मंत्री थे।
गठबंधन सरकार के २७ पूर्व मंत्रियों को अब तक विभिन्न श्रेणियों में सुरक्षा मिल रही थी जिसमें एस्कॉर्ट टीमें भी शामिल रहती थी। पुलिस की ओर से २५ जनवरी को जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिन पूर्व मंत्रियों की सुरक्षा वापस ली गई है उसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर सहित एचडी रेवण्णा, आरवी देशपांडे, बंडेप्पा काशमपुर, डीके शिवकुमार, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल जैसे नाम शािमल हैं। इन वरिष्ठ नेताओं के अतिरक्ति जीटी देवगौड़ा, डीसी तम्मण्णा, कृष्णा बैरेगौड़ा, एमसी मनोगूली, एनएच शिवशंकर रेड्डी, श्रीनिवास, रमेश जारकीहोली, वेंकटराव नाडग़ौड़ा, प्रियांक खरगे, सीएस पुट्टाराजू, यूटी खादर, एसआर महेश, एन महेश, शिवानंद पाटिल, वेंकटरमणप्पा, राजशेखर पाटिल, सी पुट्टारंगा शेट्टी, आर शंकर, जयामाला, आरबी तम्मापुर, तुकाराम, रहीम खान, सतीश जारकीहोली, पीटी परमेश्वर, नायक, जमीर अहमद खान शामिल हैं।
पिछली बार जब विधानसभा चुनाव के बाद २०१८ में येडियूरप्पा मात्र दो दिनों के मुख्यमंत्री बने थे, उस समय राज्य में मचे राजनीतिक उथल पुथल के दौर में उन्होंने एक रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रसे विधायक की सुरक्षा कुछ घंटों के बाद ही वापस ले ली थी। हालांकि इस बार मुख्यमंत्री बनने के छह महीने बाद तक उन्होंने पूर्व मंत्रियों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी नहीं किया था।
---
Published on:
30 Jan 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
