8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदर्शनी के दौरान २०० ग्राम के आभूषण चोरी

पुलिस थाने में दर्ज कराई एक शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
Policemen will not be cared for in connivance with criminals, people c

Policemen will not be cared for in connivance with criminals, people c

प्रदर्शनी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी फुटेजों में दो युवतियों और एक युवक को प्रदर्शनी में आभूषण चुराते देखाबेंगलूरु. सुब्रमण्या नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई एक शिकायत के अनुसार आभूषण की प्रदर्शनी के दौरान २०० ग्राम के आभूषण चुरा लिए गए। पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश के विशखापट्टनम की एक आभूषण कंपनी ने शहर के राजाजी नगर स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित आभूषण प्रदर्शनी में भाग लिया था। प्रदर्शनी खत्म होने के बाद आभूषण को बॉक्सों में रखा गया तो एक बॉक्स खाली था। प्रदर्शनी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी फुटेजों में दो युवतियों और एक युवक को प्रदर्शनी में आभूषण चुराते देखा गया है। एक युवक पहले आभूषण चुरा कर उसके साथ आई एक युवती के स्वेटर के जेब में डालता है। फिर युवती उसकी सहेली के साथ बाहर आती है। कुछ देर बाद युवक भी बाहर निकल जाता है। कंपनी के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार मोहंती की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।