26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त

इस धंधे में कई सदस्यों के लिप्त होने की संभावना है

2 min read
Google source verification
milk

12 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त

बेंगलूरु. चिकमगलूर पुलिस ने हासन दूध महासंघ को मिलावटी दूध की आपूर्ति की शिकायत पर कई इकाइयों पर छापे मार कर 12 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है। पुलिस की जांच से पता चला है कि हर दिन चार हजार लीटर मिलावटी दूध की आपूर्ति की जाती थी। 800 लीटर शुद्ध दूध को पानी मिलाया जाता था। पुलिस ने शनिवार सुबह चिकमगलूरु जिले के कुरुबराहल्ली दूध उत्पादन इकाई पर छापा मारा।

इकाई का मालिक फरार हो गया और पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। कुरुबराहल्ली दूध सोसाइटी में कुल 120 सदस्य हैं। वहां सुबह-शाम कुल आठ से नौ सौ लीटर दूध संग्रहित होता है। इस दूध में पानी मिला कर कुल 4,800 लीटर मिलावटी दूध बनाया जाता था। जांच से पता चला है कि जिले के कई गांवों में इसी तरह मिलावटी दूध की आपूर्ति हो रही है। इस धंधे में कई सदस्यों के लिप्त होने की संभावना है।

कुरुबराहल्ली दूध उत्पादक इकाई के मालिक को इकाई के बगल के एक शेड में शुद्ध दूध में पानी मिलाते हुए कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। आरोपी दूध में मिलावट के लिए खेत के नलकूप से टैंकर में पानी लाता। इसके लिए दो प्लास्टिक के टैंक और 200 लीटर क्षमता के छह बैरल रखे थे। आरोपी ने कई लोगों को रिश्वत देकर अपने धंधे पर पर्दा डालने में सफल रहा था। पुलिस ने अन्य दूध इकाइयों पर छापे मारे हैं। यहांं से कुल 12 हजार लीटर दूध जब्त कर दो ट्रैक्टर, कई पानी के टैंक, बैरल और अन्य चीजें जब्त की हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।


ठेले वालों को ब्याजरहित ऋण : सीएम
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि ठेले पर सब्जियां तथा अन्य सामग्री का व्यापार करने वालों से 10-20 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। समाज संपर्क केंद्र के नवनिर्मित छात्रावास भवन के उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि इस कारोबार में ठेले वाले को सुबह 800-900 रुपए देकर शाम को 1000 रुपए वसूले जा रहें है। ऐसे ठेलेवालों को ब्याज रहित 1000 रुपए का ऋण उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ही मोबाइल बैंकिग की सुविधा शुरू की जाएगी। राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।