20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्मनिर्भर महिलाएं समाज को भी मजबूत बनाती हैं

परिवर्तन घर से शुरू होता है और जब महिलाएं आत्मनिर्भर हो जाती हैं, तो इससे समाज मजबूत होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

महिलाओं में एकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, नवोदय ग्राम विकास चैरिटेबल ट्रस्ट ने सोमवार को मंगलूरु में एससीडीसीसी बैंक के सभागार में अपने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों के लिए वर्दी वितरण समारोह का आयोजन किया। प्रतीकात्मक संकेत के रूप में, कार्यक्रम के दौरान चयनित एसएचजी सदस्यों को वर्दी वितरित की गई।

दक्षिण कन्नड़ के जिलाधिकारी डॉ. मुल्लई मुहिलान ने जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, परिवर्तन घर से शुरू होता है और जब महिलाएं आत्मनिर्भर हो जाती हैं, तो इससे समाज मजबूत होता है।एससीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष डॉ. एम.एन. राजेंद्र कुमार ने कहा, वर्दी का वितरण केवल कपड़ों के बारे में नहीं है। यह महिलाओं के बीच समानता और एकजुटता का प्रतीक है।

इस अवसर पर मंगलूरु दक्षिण के विधायक वेदव्यास कामत और विधान परिषद के सदस्य इवान डिसूजा उपस्थित थे।