
बागलकोट लोकसभा क्षेत्र में पौने सत्रह लाख मतदाता डालेंगे वोट
इलकल (बागलकोट). बागलकोट लोकसभा का दूसरे चरण में 23 अप्रेल को चुनाव होगा। क्षेत्र में 16 लाख 8 7 हजार 117 मतदाता हैं। कुल 1938 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। चुनाव के लिए 10 हजार 174 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी आर. रामचन्द्रन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने की सारी तैयारी की जा रही हैं। आचार संहिता का पूरा पालन कराया जाएगा।
इस लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 8 7 हजार मतदाता हैं। गजट अधिसूचना की तारीख 28 मार्च के पश्चात अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन सौंपने की आखिरी तारीख 4 अप्रेल है। 5 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखरी तारीख 8 अप्रेल है। 23 अप्रेल को मतदान होगा और आगामी मास मई 23 को मतगणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मूधोल 212, तेरदाल 235, जमखंडी 232, बिलगी 26 3, बादामी 26 0, बागलकोट 26 3, हुनगुंद 254, नरगुन्द 219 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। 140 सेक्टर अधिकारी, 23 सर्वलान्स दल, 45 संचारी दल, 27 वीडियो सर्वलान्स दल व 8 वीडियो दलों का गठन किया गया है। विभिन्न भागों में 23 चेकपोस्टों की स्थापना की जा चुकी है। आवश्यकता होने पर और ज्यादा चेकपोस्टों की स्थापना की जाएगी।
जिला पुलिस वरिष्ठाधिकारी सी.बी. ऋष्यंत ने कहा कि आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी गई है। जिला पंचायत सीईओ गंगूबाई मानकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी का चुनाव खर्च 70 लाख रुपए तक सीमित किया गया है। अभ्यर्थी व्दारा किए गए खर्च पर निगाह रहेगी। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के परिवहन के लिए अनिवार्य तौर पर जीपीएस लगे अधिकृत वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
टिकट मिलने से हैरान हैं शामनूर शिवशंकरप्पा
दावणगेरे. दावणगेरे संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित शामनूर शिवशंकरप्पा ने कहा है कि उन्होंने पुत्र एसएस मल्लिकार्जुन को टिकट की पैरवी की थी, लेकिन आलाकमान ने मुझे टिकट दिया है। इस फैसले से मैं हैरान हूं। रविवार को उन्होंने कहा कि उनकी उम्र अधिक है, इस कारण वे चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं, इसलिए वे पुनर्विचार की मांग के साथ पार्टी के नेताओं के साथ विमर्श करेंगे। लेकिन अगर आलाकमान अडिग रहता है तो वे इस आदेश का पालन करेंगे।
Published on:
26 Mar 2019 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
