बेंगलूरु. प्रसिध्द बांसुरी वादक पंडित समीर राव के शिष्यों ने गुरुवार की शाम बांसुरी की धुनों के साथ मुरलीधर श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनाई। जेपीनगर स्थित सभागार में राग दुर्गा, मालकौंस, भूपाली, देश, हंसध्वनि, मारवा, बागेश्री सहित विभिन्न रागों की प्रस्तुति होती रही और शाम बांसुरी के देवता श्रीकृष्ण को नमन करती रही। पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के वरिष्ठ शिष्य राव ने अपने शिष्यों के बांसुरी वादन पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। प्रसिध्द तबला वादक आदर्श शेनाय ने संगत की और तबले पर अपनी कला साधना का कमाल दिखाया।

इस दौरान सुधांशु कट्टी, पारजन्या भट, कीर्ति शहाणे, मिहिर पाटिल, प्रमोद कट्टी, उषा वेंकटेश, जैकोपो पैसिफिसिओ, राघवेन्द्र, विनय, संतोष पाण्डेय, सुमुखा, सुधीर राजकुमार, ध्रुव हंगल के साथ ही मधु चपई जैसे वरिष्ठ बांसुरी वादक ने बांसुरी़ वादन प्रस्तुत किया। उपस्थित दर्शक भी भावविभोर नजर आए।