20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्षोल्लास से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लिंगराजपुरम में आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
sirvi_trust_lingrajpuramm.jpg

बेंगलूरु. सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट, लिंगराजपुरम की ओर से लिंगराजपुरम स्थित संघ भवन (बडेर) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर झरने व गुफा के रूप में सजाई गई मनोहारी झांकी ने सब लोगों का मन मोह लिया। संघ के सहसचिव जुगराज चोयल ने बताया कि सायंकाल भजन-कीर्तन के साथ शुरू हुआ जन्माष्टमी महोत्सव मध्य रात्रि में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्‍चात प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। योगेश्‍वर श्रीकृष्ण के अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के साथ सत्संग व भजन-कीर्तन की शुरुआत हुर्ई। भजन गायक जोगाराम परिहार, सत्तू पंवार, गेनाराम चोयल एवं महिला मंडल की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित दही-हांडी कार्यक्रम में युवाओं की टोली ने खूब धमाल मचाया। मटकी फोड़े जाने पर युवाओं की टोली ने उत्साह व उमंग के साथ जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नारायणलाल परिहार, उपाध्यक्ष धर्माराम काग, कोषाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़, सहसचिव जुगराज चोयल, पूर्व अध्यक्ष चोलाराम चोयल, पोकरराम बर्फा, पूर्व सचिव अमरचंद सानपुरा, रामलाल पंवार, पूर्व प्रधानाचार्य चिमनाराम पंवार व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिला मंडल और नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कार्यकम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।