
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने सुनियोजित तरीके से अपने पोते को विदेश भगाया।
सुरपुर तालुक के देवतकल गांव में बुधवार को मीडियाकर्मियों से सिद्धरामय्या ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवण्णा भाग गए। मुख्यमंत्री रायचूर लोकसभा और सुरपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, देवगौड़ा ने प्रज्वल को विदेश भेजा। उसे वीजा कौन देगा? यह भाजपा है जो दे सकती है। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के इस आरोप से भी इनकार किया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव लीक होने के मामले से संबंध है।
उन्होंने पूछा, अगर सूरज रेवण्णा, कुमारस्वामी और रेवण्णा मेरे और शिवकुमार के साथ तस्वीरें लेते हैं तो इसमें गलत क्या है? क्या इसका मतलब यह है कि मैं उनकी रक्षा कर रहा हूं? उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी महज राजनीति करने के लिए शिवकुमार के खिलाफ ऐसे बयान दे रहे हैं, हालांकि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा कि वीडियो के अस्तित्व के बारे में जानने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रज्वल रेवण्णा को चुनाव लडऩे के लिए टिकट क्यों दिया?
Published on:
01 May 2024 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
