20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka Assembly election: कर्नाटक में सिध्दरामय्या सरकार

डीके शिवकुमार होंगे उप मुख्यमंत्री ढाई साल के बाद शिवकुमार संभालेंगे कमान 20 मई को कंटीरवा स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण देर रात दो बजे हुआ फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
siddaramaiah_vs_shivakumar_11.jpeg

बेंगलूरु. कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए माथापच्ची खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के नाम पर सहमति बन गई है। सुलह के फार्मूले के तहत सिद्धरामय्या ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डीके शिवकुमार फिलहाल उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे कंटीरवा स्टेडियम में होगा। समारोह के लिए मंगलवार को तैयारियां शुरू हो गई थीं लेकिन शाम को तैयारियां रोक दी गई थीं। अब तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। बताया जाता है कि शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार के नेताओं के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे।
मालूम हो कि सीएम पद की दौड़ में सिद्धरामय्या का नाम आगे था। वहीं, डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री पद की चाह और उस पर अड़ जाने के कारण नए सीएम के नाम पर पेंच फंस गया था।