बेंगलूरु. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धरामय्या के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को ‘रिवर्स गियर सरकार’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन के दौरान बनाए गए कानूनों को ‘मनमाने’ ढंग से बदले जाने संबंधी बयान उसके ‘अहंकार’ को दर्शाते हैं।
बोम्मई हुब्बल्ली में कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के तहत राज्य के हित के खिलाफ लागू किए गए स्कूल पाठ्यपुस्तक संशोधन और धर्मांतरण-रोधी कानून जैसे आदेश और कानूनों को समीक्षा के बाद संशोधित किया जाएगा या उन्हें वापस ले लिया जाएगा।