मैसूरु. कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मैसूरु के दौरे पर आए मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री अपने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देने पहुंचे थे।
दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मैसूरु के दौरे पर आए मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या का मैसूरु जिला कांग्रेस कमेटी ने मैसूरु के पास सुत्तूर में एक हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें इलायची की माला पहनाई गई और स्वागत में नादस्वरम के स्वर गूंजते रहे। मुख्यमंत्री ने सुत्तूर मठ का भी दौरा किया और प्रसाद ग्रहण किया।