27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धाचल महातीर्थ शाश्वत तीर्थ है-साध्वी भव्यगुणाश्री

धर्मसभा का आयोजन

2 min read
Google source verification
सिद्धाचल महातीर्थ शाश्वत तीर्थ है-साध्वी भव्यगुणाश्री

सिद्धाचल महातीर्थ शाश्वत तीर्थ है-साध्वी भव्यगुणाश्री

बेेंंगलूरु. अक्कीपेट स्थित खेतेश्वर भवन में किंजल कमल परमार परिवार के नव्वाणु यात्रा निमित्त अनुमोदना कार्यक्रम में साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि सिद्धाचल महातीर्थ शाश्वत तीर्थ है। परमात्मा ऋषभदेव ने पूर्व नव्वाणु यात्रा की थी। शत्रुंजय तीर्थ की महिमा अपरंपार है। पुण्यशाली मनुष्य ही यात्रा कर सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ अस्थाई है। अगर सब कुछ अच्छा चल रहा है तो उसका आनन्द लेते रहें। क्योंकि वह हमेशा रहने वाला नहीं है। यदि कुछ बुरा चल रहा है तो चिन्ता न करें, क्योंकि वह भी हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है। साध्वी शीतलगुणाश्री ने सिद्धाचल महातीर्थ की महिमा का वर्णन किया, साथ ही कमल कांतिलाल परमार, रेखा परमार, अंजनाबाई परमार ने शत्रुंजय का कार्यक्रम रखा, उसकी अनुमोदना की। संगीतकार विपिन पोरवाल ने संगीत स्वरलहरियां बिखेरी। पारस भंसाली ने बताया कि चिकपेट ट्रस्टी गौतमचंद सोलंकी, कांतिलाल जे के, शांतिलाल गादिया, वसंतराज वेदमूथा ने साध्वीवृन्द से चिकपेट पधारने की विनती की। सीमंधर स्वामी राजेन्द्रसूरी जैन ट्रस्ट मामूलपेट के ट्रस्टी मेघराज भंसाली, नेमिचंद वेदमूथा, तिलोकचंद भंडारी, मांगीलाल वेदमूथा, दिलीप कुमार कांकरिया, कांतिलाल गांथीमूथा, कीर्तिकुमार बंदामूथा, मनोज परमार, सुरेश कुमार बंदामुथा,पारस भंसाली, प्रवीण भंसाली, प्रवीण कुमार संघवी, विजयराज गादिया, गौतमचंद लूणिया विजयराज चूतर, प्रकाश कुमार चोपड़ा, रोशनलाल गोखरू, भीमराज ने कार्यक्रम में शिरकत की। साध्वी सोमवार को राजेन्द्र भवन किलारी रोड में विराजित रहेंगे। मंगलवार सुबह आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ चिकपेट पहुंचेंगी।

साध्वी आत्मदर्शना का चातुर्मास प्रवेश ८ को
बेंगलूरु. एवेन्यू रोड स्थित मुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेेताम्बर संघ को चातुर्मास आमंत्रण पत्रिका सीमंधरस्वामी राजेन्द्रसूरी जैन श्वेताम्बर संघ के पदाधिकारियोंं एवं ट्रस्टियों ने दी। सीमंधर स्वामी राजेन्द्रसूरी संघ के अध्यक्ष मेघराज भंसाली ने बताया कि इस वर्ष चातुर्मास के लिए साध्वी आत्मादर्शनाश्री आदि ठाणा 3 का किलारी रोड स्थित राजेन्द्र भवन में 8 जुलाई को पहुंचेंगी। संघ ने समाजजनों से चातुर्मास के दौरान सहयोग एवं कार्यक्रमों मे ंभाग लेने का आग्रह किया है। मुनिसुव्रत राजेन्द्र संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कटारिया ने कहा कि इस चातुर्मास में संघ का पूरा सहयोग रहेगा।