14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धू ने ट्विटर पर खोला निजी खाता

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शहरी और तकनीक प्रिय मतदाताओं से जुडऩे की कवायद के तहत मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने गुरुवार को माइक्रो ब्लाङ्क

2 min read
Google source verification
Sidhu opens personal account on Twitter

Sidhu opens personal account on Twitter

बेंगलूरु।अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शहरी और तकनीक प्रिय मतदाताओं से जुडऩे की कवायद के तहत मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने गुरुवार को माइक्रो ब्लाङ्क्षगग साइट ट्विटर पर अपने नाम से निजी खाता खोला। हालांकि, अब तक सिद्धरामय्या बतौर मुख्यमंत्री अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साझा करने के लिए मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का ही उपयोग करते थे लेकिन सरकारी खाता होने के कारण वे वहां ज्यादा राजनीतिक टिप्पणियां नहीं कर पाते थे।

खाते खोलने की घोषणा सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट कर की जिसमें उन्होनें कहा कि वे यहां सक्रिय लोगों से ज्यादा व्यक्तिगत तौर पर खुलकर बातचीत करने के लिए अब उपलब्ध होंगे। सिद्धू ने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री के तौर पर ही नहीं, वे सिद्धरामय्या के तौर पर भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, कन्नड़ अस्मिता को लेकर पिछले कुछ दिनों से आक्रामक रूख अपनाने वाले सिद्धरामय्या यहां भी खुद को जमीन से जुड़ा और गौरवान्वित कन्नाडिग़ा बताने से नहीं चूके। सिद्धरामय्या का यह हैंडल तो जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही बनाया गया था लेकिन इसे गुरुवार को वीडियो पोस्ट के साथ ही लांच किया गया।

पहले दिन सिद्धरामय्या ने इस हैंडल से कुल ७ ट्वीट किए और १४-१५ घंटे में ही उनके फालोअर्स की संख्या ५ हजार से ज्यादा हो गई। हालांकि, सिद्धरामय्या यहां सिर्फ २० लोगों को ही फालो करते हैं जिनमें से अधिकांश उनकी पार्टी कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता हैं। हालांकि, इनमें प्रधानमंत्री का आधिकारिक हैंडल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी हैंडल भी शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि चुनाव से पहले बेंगलूरु शहर के मतदाताओं के बीच पैठ बढ़ाने के लिए सिद्धू अब सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाने में जुटे हैं।

हालांकि, परंपरागत अंदाज को पसंद करने वाले सिद्धू कई बार कह चुके हैं कि वे मोबाइल या नेट का इस्तेमाल ज्यादा करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन काफी आलोचनाओं के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का आधिकारिक हैंडल बनवाया था। पिछले लोकसभा चुनाव में डिजीटल दुनिया में कम सक्रियता के कारण नुकसान उठा चुकी कांग्रेस इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। अधिकारियों का कहना है कि सिद्धू के आधिकारिक और निजी हैंडल एक ही टीम संचालित करेगी। सिद्धू के कई मंत्री पहले से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

पहले दिन किया सिर्फ ७ ट्वीट और १५ घंटे के अंदर बने ५ हजार से ज्यादा फालोअर्स, जुलाई में बनाया था खाता, गुरुवार को किया सक्रिय

सिद्धू के कई मंत्री पहले से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।