14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रविवार को भी मिलेगा मध्याह्न भोजन

जिले की चार सूखा प्रभावित तहसीलों में गर्मी की छुट्टियों सहित रविवार अवकाश के दिन भी स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Mar 16, 2016

betul

Sunday will also MDM


बैतूल।
जिले की चार सूखा प्रभावित तहसीलों में गर्मी की छुट्टियों सहित रविवार अवकाश के दिन भी स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा। शासन द्वारा घोड़ाडोंगरी, मुलताई, भैंसदेही और आठनेर को सूखा प्रभावित घोषित किया है। इसलिए यह सुविधा सिर्फ इन्हीं तहसील में पढऩे वाले बच्चों को मिल सकेगी। बताया गया कि सूखा प्रभावित योजना के तहत मध्याह्न भोजन का वितरण स्कूलों में किया जाना है। योजना के तहत चार ब्लॉकों के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में 50 दिन मध्याह्न भोजन का वितरण होगा। इसकी शुरूआत 16 अप्रैल से होगी जो 15 जून तक चलेगी। इसके बाद जब जुलाई में स्कूल खुलेंगे। पुन: मध्याह्न भोजन योजना चालू हो जाएगा। बताया गया कि प्राथमिक स्तर के स्कूलों की संख्या सर्वाधिक 765 और इनमें पढऩे वाले बच्चों की संख्या 38 हजार 610 है। इसके अलावा माध्यमिक स्तर के स्कूलों की संख्या 321 बताई जाती है और इनमें पढऩे वाले छात्रों की संख्या 25 हजार 274 है।

तैयारिेयोंं में जुटा विभाग
आमतौर पर स्कूलों में रविवार और सप्ताह के बीच यदि पड़ जाए तो मध्याह्न भोजन बच्चों को नहीं मिल पाता है लेकिन सूखा राहत के तहत जिन चार ब्लॉकों में मध्याह्न भोजन व्यवस्था शुरू की जाएगी। वहां रविवार सहित सप्ताह में पडऩे वाली छुट्टी के दिनों में भी बच्चों को भोजन दिया जाएगा। 16 अप्रैल से शुरू होने वाली योजना को लेकर एमडीएम विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। भोजन बनाने वाले समूहों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image