
इडी के समन मामले में शिवकुमार को राहत, 7 तक टली सुनवाई
बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मनी लॉड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा जारी समन व मूल प्रकरण को रद्द करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार की याचिका पर सुनवाई 7 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। इससे मंत्री को फौरी तौर पर राहत मिल गई है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय की एकल पीठ के न्यायाधीश अरविंद कुमार ने इस याचिका पर शिवकुमार व इडी के वकीलों की दलीलों पर विस्तार से सुनवाई की। इस दौरान न्यायाधीश ने कहा कि आपने काफी देर तक अपनी अपनी दलीलों को पेश किया है और ऐसा लगता है कि सुनवाई के लिए काफी वक्त चाहिए। इस दौरान शिवकुमार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि जिरह की तैयारी करने के लिए और समय दिया जाना चाहिए।
इस पर न्यायाधीश ने ईडी के वकील से अपना पक्ष रखने को कहा तो उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई। इस पर सिब्बल ने कहा कि यदि इडी मेरे मुवक्किल को पूछताछ के लिए हाजिर होने का दबाव डाले तो क्या किया जाना चाहिए।
न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सिब्बल को न्यायालय में अलग से याचिका दायर करवाने को कहा और केस की अगली सुनवाई 7 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
धोखाधड़ी के शिकार शिकायत करें
बेंगलूरु. पुलिस उपायुक्त (अपराध) एस. गिरीश ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था रियल एस्टेट एजेंट और नेता प्रभाकर रेड्डी से धोखाधड़ी का शिकार हुआ है तो वह चामराजपेट स्थित केंद्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रभाकर रेड्डी पर भूखंड देने के बहाने रुपए लेकर धोखा देने, एक ही भूखंड को दो से तीन लोगों को बेचने, कई लोगों को रुपए नहीं लौटाने, धमकाने, ज्यादा ब्याज पर उधार देने आदि आरोप हैं। अभी तक उसके खिलाफ ४० से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद कई अन्य लोगों के शिकायत दर्ज कराने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि किसी को प्रभाकर रेड्डी या उसके गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है। रेड्डी के पास एचएसआर लेआउट, मल्लासंद्रा, बेगूर रोड, राजराजेश्वरी नगर, कोरमंगला और अन्य क्षेत्रों में निवास और फ्लैट हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते समय प्रभाकर रेड्डी और उसकी पत्नी पवित्रा के रुकावट डालने का प्रयास करने पर आरआर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। रेड्डी ने लोगों को धमकियां देकर अवैध कब्जे किए थे।
इस सिलसिले में न्यायालय से सर्च वारंट लेकर छापा मारा गया। कई दस्ताजेव, खाली चेेक और अन्य बैंक खातों के पासबुक जब्त किए गए।
Published on:
23 Feb 2019 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
