मैसूरु. कृष्णराजा विधान सभा क्षेत्र में सहकारिता व जिला प्रभारी मंत्री एस.टी.सोमशेखर व विधायक एस.ए.रामदास ने कौशल विकास एवं स्वरोजगार पंजीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विधायक एसए रामदास ने कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन कृष्णराजा क्षेत्र में मोदी-युग उत्सव के रूप में मनाया गया था। आज के कार्यक्रम में युवाओं को उद्योग व हुनर देने का कार्य सराहनीय रहा।
इस दौरान महापौर सुनंदा पालनेत्र, जिलाधिकारी बागड़ी गौतम, महानगर पालिका आयुक्त लक्ष्मीकांत रेड्डी, मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एच.वी.राजीव, मैसूरु शहर भाजपा महासचिव वनेश कुमार, भाजपा केआर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष एम.वाडिवेलु, महासचिव ओम श्रीनिवास, नागेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष संतोष शंभू, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनु शैवा आदि मौजूद रहे।