मैसूरु. जिला व शहर जनता दल (ध ) पार्टी की ओर से कर्नाटक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया l विधायक जीटी देवेगौड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्नाटक राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने चुनावों के दरम्यान कर्नाटक की जनता से मुफ़्त 5 चुनावी गारंटी योजनाओं का प्रलोभन देकर सत्ता पर काबिज हुई है l पांचों योजनाओं को लागू करने के लिए धन संग्रह हेतु सरकार दोहरी नीतियाँ अपना रही है l राज्य के व्यवसायीक प्रतिष्ठानों के विद्युत बिलों, अन्य करो में दोहरी वृद्धि कर दी है l रोजमर्रा की आवश्यक उपयोगी वस्तुओं में बेशुमार बढोतरी कर दी गई है l महंगाई से राज्य की जनता त्रस्त है l हम सरकार से आग्रह करते हैं कि तुरंत प्रभाव से वस्तुओं के दाम कम कर आमजन को राहत पहुंचाएं l इस अवसर पर विधानसभा परिषद के सदस्य मंजेगौड़ा,नगर अध्यक्ष चलवे गौड़ा,पूर्व महापौर रवि कुमार, पार्षद रमेश रमणी, पार्षद मंजू शिवण्णा,पार्षद केवी.श्रीधर, पार्षद प्रेमा शंकरेगौड़ा सहित बड़ी संख्या में जनता दल (ध )के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l