
कहीं चराग कहीं घर जलाए जाते हैं...
बेंगलूरु. अखिल भारतीय साहित्य साधक मंच का 143 वां सारस्वत कार्यक्रम फूलों की होली और अबीर गुलाल के रंगों से तरबतर कविता पाठ के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची के साहित्यकार राश दादा राश ने किया और मुख्य अतिथि लखनऊ के व्यंग्यकार विनोद कुमार भाऊक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार कामेश्वर प्रसाद निरंकुश, डॉ. सुनील पंवार एवं शेख हबीब उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी में मंजू गुप्ता ने रंगों का त्योहार तुम्हारे आंगन में, बरसे रास की धार तुम्हारे आंगन में..., सुधा दीक्षित ने रंगों का त्योहार होली है, छाई टेसू की बहार होली है..., यूनुस परवेज ने ऐसे मंतर तेरी बस्ती में पाए जाते हैं, कहीं चराए कहीं घर जलाएं जाते हैं... सुनाकर वाहवाही लूटी।
उर्मिला श्रीवास्तव, शेख हबीब, अर्जुन सिंह वेंकटराम भारती, डॉ. उषा रानी राव , विनोद कुमार भाऊक, विष्णु पाठक, जयंती खेतान, डॉ. शशि मंगल, डॉ. मृदुला सिंह चौहान, वसंत दास, रामगोपाल मुंद्रा, डॉ सुनील पंवार, टी.पी. अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार कोहली, इफ्फत रफीदी, लता चौहान, ज्ञानचंद मर्मज्ञ, मुश्ताक अहमद शाह, डॉ. अशोक उपाध्याय, रोशनलाल गुप्ता, मंजू वेंकट, नरसिम्हन, कामेश्वर प्रसाद निरंकुश, पूनम बेलानी, रियाद अहमद खुमार, विनोद खंडेलवाल, वरदराजन और वीपी गायकवाड़ ने अपनी रचनाएं पेश की।
८४ स्कैनिंग केंद्रों को नोटिस
मैसूरु. पूर्व गर्भधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम 1994 के उल्लंघन को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने ८४ स्कैनिंग केंद्रों को नोटिस जारी किया है। जिला स्वास्थ्य और परिवार नियोजन अधिकारी डॉ. मोहम्मद ने सोमवार को बताया कि जिले में २४४ पंजीकृत स्कैनिंग केंद्र हैं। इनमें से १५ सरकारी हैं। फिलहाल १८३ स्कैनिंग क्रेंद्र का ही संचालन हो रहा है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के जिला समन्वयक डॉ. शिवकुमार ने बताया कि स्कैनिंग केंद्रों के खिलाफ शिकायत मिली थी।
उन्होंने बताया कि भू्रण ***** की जांच व भ्रूण हत्या में शामिल अस्पतालों व स्कैनिंग केंद्रों के खिलाफ शिकायत करने वालों को शुरुआत में इनाम के तौर पर एक हजार रुपए दिए जाएंगे। बाद में आरोप साबित होने पर ५० हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रति हजार पुरुष पर ९६१ महिला है। यह संख्या ९८० तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
Published on:
02 Apr 2019 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
