31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 को रात 2 बजे चलेगी मेट्रो, 50 रुपये के कागज वाले टिकट पर कर सकेंगे सफर

एमजी रोड, ट्रिनिटी और कब्बन पार्क स्टेशन से सफर के लिए विशेष व्यवस्था, बाकी स्टेशन से सफर सामान्य किराए पर ही रात 2 बजे मैजेस्टिक से रवाना होगी आखिरी ट्रेन

2 min read
Google source verification
31 को रात 2 बजे चलेगी मेट्रो, 50 रुपये के कागज वाले टिकट पर कर सकेंगे सफर

31 को रात 2 बजे चलेगी मेट्रो, 50 रुपये के कागज वाले टिकट पर कर सकेंगे सफर

बेंगलूरु. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मेट्रो रेल निगम ने 31 दिसम्बर को आधी रात के बाद भी सेवा परिचालित करने का निर्णय लिया है। मेट्रो की सेवा रात दो बजे समाप्त होगी। अभी मेट्रो का परिचालन रात 11.30 बजे तक होता है। हालांकि, मेट्रो रेल निगम पहली जनवरी से आधी रात के परिचालन करने की घोषणा कर चुका है। मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों के मुताबिक 31 दिसम्बर को विस्तारित सेवा अवधि के दौरान ट्रेनों का परिचालन रात दो बजे तक होगा। रात दो बजे आखिरी टे्रन केम्पेगौड़ा यानी मैजेस्टिक से चारों दिशाओं के लिए रवाना होगी।

मेट्रो रेल निगम के मुताबिक 31 दिसम्बर की रात बैयप्पनहल्ली से आखिरी ट्रेन रात 1.35 बजे रवाना होगी जबकि मैसूरु रोड से आखिरी ट्रेन रात 1.40 बजे प्रस्थान करेगी। नागसंद्र से आखिरी ट्रेन रात 1.30 बजे और यलचनहल्ली मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 1.35 बजे रवाना होगी।

तीन स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे टोकन
अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसम्बर को विस्तारित सेवा अवधि के दौरान रात 11.30 बजे के बाद यात्रा के लिए तीन स्टेशनों- एमजी रोड, ट्रिनिटी और कब्बन पार्क पर यात्रियों को नियमित यात्रा टोकन जारी नहीं किए जाएंगे। इन तीनों स्टेशनों से यात्रियों को सिर्फ 50 रुपए का कागज वाला टिकट जारी किया जाएगा और इस पर यात्री किसी भी स्टेशन तक यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, विस्तारित अवधि के लिए कागज वाला टिकट 31 दिसम्बर को 8 बजे से ही सभी मेट्रो स्टेशनों पर मिल सकेंगे लेकिन उस टिकट पर यात्रा रात 11.30 बजे के बाद ही तीनों स्टेशनों से की जा सकेगी। अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो सफर करने वाले जो यात्री किराए के भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड का उपयोग करते हैं वे विस्तारित अवधि में भी कार्ड का उपयोग कर यात्रा कर सकेंगे और इस दौरान उन्हें लागू छूट का लाभ भी मिलेगा। मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों के मुताबिक इन तीनों स्टेशनों के अलावा अन्य किसी भी स्टेशन से विस्तारित अवधि के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को नियमित किराए के भुगतान पर ही यात्रा टोकन जारी किया जाएगा।