
Petrol Diesel Price Today : एक लीटर पेट्रोल डीजल की आज ये है कीमत, सुबह छह बजे बदल गए दाम
केंद्र सरकार के diesel-petrol पर करों में कटौती करने के बाद राज्य सरकार भी उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को राज्य के बिक्री कर में कटौती के प्रस्ताव पर विचार के संकेत दिए। रविवार को शहर में दोनों ईंधनों के खुदरा मूल्य में क्रमश: 6.90 रुपए और 9.15 रुपए प्रति लीटर की कमी हुई। बेंगलूरु में पेट्रोल 111.09 रुपए से घटकर 101.94 रुपए, डीजल 94.79 रुपए से घटकर 87.89 रुपए लीटर हो गया।
Davos में आयोजित विश्व आर्थिक फोरम (डब्लूइएफ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए Switzerland रवाना होने से पहले रविवार सुबह पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र की कटौती के बाद राज्य के राहत देने के सवाल पर बोम्मई ने कहा कि हम इस पर विचार करेंगे। बोम्मई ने कहा कि केंद्र सरकार का निर्णय शनिवार रात आया है। देखते हैं, हम इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर में कमी की थी तो राज्य सरकार ने भी कटौती की थी। इस बार भी कटौती पर विचार किया जा रहा है।
कर में कटौती करने पर सरकार को होने वाले वित्तीय नुकसान की समीक्षा होगी। वित्त विभाग से चर्चा कर उचित फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर 2021 में राज्य सरकार ने पेट्रोल पर बिक्री कर 35 प्रतिशत से घटाकर 25.9 प्रतिशत और डीजल पर 24 प्रतिशत से 14.34 प्रतिशत कर दिया था। ईंधनों के आधार मूल्य पर बिक्री कर लगता है।
राज्यों की आय पर नहीं पड़ेगा असर
केंद्रीय कर में ताजा कटौती से राज्यों की कर आमदनी पर असर नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर लगने वाले सड़क और ढांचागत उपकर में कटौती की है, यह राज्यों के साथ साझा किए जाने वाले बेसिक सीमा शुल्क का हिस्सा नहीं है। पिछले साल नवंबर में भी केंद्र ने इसी उपकर में कटौती की थी। नवंबर में पेट्रोल पर कर में 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती की गई थी जबकि शनिवार को क्रमश: 8 रुपए और 6 रुपए की कटौती की गई है। नवंबर में राज्य सरकार ने भी उपभोक्ताओं को स्थानीय बिक्री कर में कमी कर राहत दी थी। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर करों में 7-7 रुपए की कटौती की थी। दोनों सरकारों के करों में कटौती के कारण बेंगलूरु में पेट्रोल 13.35 रुपए और डीजल 19.49 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
पिछले साल 19 हजार करोड़ की आय
वर्ष 2021 में डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले बिक्री कर से राज्य को 19 हजार करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। कोरोना के बीच उतार-चढ़ाव के बीच औसत हर महीने राज्य को औसतन 1600 करोड़ रुपए की कर आमदनी हुई थी। वाणिज्य कर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रेल 2021 से मार्च 2022 के बीच राज्य को डीजल-पेट्रोल पर बिक्री कर से 19041.87 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। इस साल अप्रेल में 5205.60 करोड़ रुपए की आय हुई।
Published on:
23 May 2022 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
