
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने बुधवार को मधुगिरि में कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ और जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ की ओर से आयोजित क्षीर भाग्य योजना की 10वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि राज्य के बच्चों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए क्षीर भाग्य योजना लागू की गई है और 54 लाख से अधिक बच्चों को हर दिन पौष्टिक भोजन मिलता है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है।

