16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन आज

- कल से नियमित परिचालन

2 min read
Google source verification
Vande Bharat Train: यात्रियों को बड़ी राहत... स्पेशल कोच हटाकर लगाई तेजस की बोगियां, किराया भी किया कम

Vande Bharat Train: यात्रियों को बड़ी राहत... स्पेशल कोच हटाकर लगाई तेजस की बोगियां, किराया भी किया कम

बेंगलूरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें धारवाड़-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। धारवाड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धाराम्या के वीडियो लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

यह कर्नाटक की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। ट्रेन सुबह 10:30 बजे धारवाड़ से बेंगलूरु के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन का नियमित परिचालन 28 जून से होगा। धारवाड़-हुब्बल्ली के साथ बेंगलूरु और यशवंतपुर के बीच एसी चेयरकार का किराया 410 रुपए तथा एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 545 रुपए होगा।

ट्रेन संख्या 20661 किराया सूची

स्टेशन कहां से कहा तक एसी चेयर कार एक्जीक्यूटिव क्लासकेएसआर बेंगलूरु से यशवंतपुर 410 545

केएसआर बेंगलूरु से दावणगेरे 915 1740केएसआर बेंगलूरु से हुब्बल्ली 1135 2180

केएसआर बेंगलूरु से धारवाड़ 1165 2010

ट्रेन संख्या 20662 किराया सूचीस्टेशन कहां से कहा तक एसी चेयर कार एक्जीक्यूटिव क्लास

धारवाड़ से केएसआर बेंगलूरु 1330 2440हुब्बल्ली से केएसआर बेंगलूरु 1300 2375

दावणगेरे से केएसआर बेंगलूरु 860 1690यशवंतपुर से केएसआर बेंगलूरु 410 545

राशि रुपए में------------------------------------

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीष हेगड़े ने बताया कि ट्रेन संख्या 20661 बेंगलूरु से सुबह 5:45 बजे प्रस्थान कर धारवाड़ दोपहर 12:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20662 धारवाड़ से 01:15 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 07:45 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी। बेंगलूरु से धारवाड़ की 489 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 6 घंटे 25 मिनट और धारवाड़ से केएसआर बेंगलूरु की दूरी यह ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे। बेंगलूरु से धारवाड़ जाने वाली ट्रेन में यात्रियों को नाश्ता या स्नैक्स मिलेगा जबकि धारवाड़ से बेंगलूरु आने वाली ट्रेन में यात्रियो को स्नैक्स के साथ दोपहर का भोजन भी मिलेगा, जिसका किराया टिकट में जुड़ा होगा।