
बेंगलूरु. शिमोगा जिले के शिकारीपुर में आरक्षण के मुद्दे को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे बंजारा समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के घर पर पथराव किया। इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बंजारा समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
मालूम हो कि बंजारा समुदाय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण पर कर्नाटक सरकार के हालिया फैसले का विरोध कर रहा है।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर का दौरा किया। बताया जाता है कि आक्रोशित आंदोलनकारियों ने येडियूरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीरों वाले पोस्टर जलाए। हिंसा के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
किसी अप्रिय घटना को रोकने और शांति बहाल करने के लिए शिकारीपुर कस्बे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
मालूम हो कि बंजारा समुदाय का कहना है कि जिस तरह से आरक्षण का बंटवारा हुआ है, ऐसे में उनका हिस्सा कम हो गया है। कर्नाटक में राज्य सरकार के अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण पर एजे सदाशिव पैनल आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए केंद्र को सिफारिश करने के फैसले के विरोध में बंजारा समुदाय ने प्रदर्शन किया। बंजारा समुदाय सिफारिश वापस लेने की मांग कर रहा है।
Updated on:
27 Mar 2023 05:37 pm
Published on:
27 Mar 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
