16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Anti-Drug Day: नशा निषेध दिवस पर विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला

less than 1 minute read
Google source verification
World Anti-Drug Day

मैसूरु. मादक पदार्थ नियंत्रण संस्थान, पुष्पांजलि तथा अग्रवाल समाज के संयुक्त सहयोग से तथा संत चेतनगिरी के सान्निध्य में महल परिसर स्थित अंजनैया स्वामी मंदिर के सामने अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाते हुए नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पौधे की सिंचाई से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत किया गया। श्रीकृष्ण मित्तल ने नशा मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मैसूरु के लगभग 250 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर मानव श्रृंखला बनाई l पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मुथुराजू तथा लेखक श्रीरंगनाथ ने नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई।

मैसूरुविश्विद्यालय उपकुलपति प्रो.एनके लोकनाथ, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के अंचल निदेशक एसके मिश्रा, एनसीसी ग्रुप कमांडर कर्नल रोहित ठाकुर,कर्नाटक महाविद्यालय शिक्षा विभाग के अरुणकुमार, गोपालस्वामी उच्च शिक्षा संस्थान के निदेशक एनआर मंजूनाथ तथा अग्रवाल समाज तथा पुष्पांजलि के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मित्तल, सदस्य नवीन गुप्ता,विकास बरडिया, हरिसिंह लांबा, रामावतार बिहानी, निर्मल कासट, कमल मूंदड़ा, अंजू गोयल आदि की उपस्थिति रही। संचालन दत्तात्रेय शिंदे, विक्रम अयंगर, प्रताप कुमार ने किया।