
सुभाष अग्रवाल मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष
बेंगलूरु. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने डॉ. सुभाष अग्रवाल को कर्नाटक प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा।
इस मौके पर बेंगलूरु जिला मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष अरुण खेमका, कर्नाटक प्रांत के महासचिव रमाकांत सराफ, बेंगलूरु जिला महासचिव शिव कुमार टेकरीवाल समेत अनेक पदाधिकारी नियुक्त किए गए ।
सम्मेलन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे
अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के पश्चात सुभाष अग्रवाल ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 85 वर्षों के इतिहास पर रोशनी डाली और कहा कि इस दौरान सम्मेलन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वह अपने मार्ग से
नहीं डिगा।
‘रेस फोर ७’ आयोजित
मैसूरु. महल परिसर के बलराम द्वार से रविवार को ऑर्गनाइजेशन ऑफ रेयर डिसीज इंडिया के तत्वावधान में ‘रेस फोर ७’ आयोजित हुई। पूर्व मैसूरु राजघराने के यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नरसिम्हा मूर्ति, डॉ. बसवण्णा गोड़ाप्पा, एसके गोरी, मदन गोपाल, डॉ. दीपा भट्ट आदि उपस्थित थे।
Published on:
04 Mar 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
