
मंड्या. केआरपेट तहसील में गन्ने से भरी लॉरी पलट जाने से नीचे दबने के कारण एक मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार किकरी होबली स्थित भोवरेकावलु ग्राम के खेत से लॉरी गन्ना भरकर केयमदोड्डी शक्कर फैक्ट्री जा रही थी। मुरकणहल्ली गांव के समीप लॉरी खराब हो गई। लॉरी चालक ने फोन कर मैकेनिक मुजीर पाशा (30) को ठीक करने के लिए बुलाया।
लॉरी के पिछले पहिए का एक्सल ठीक करने लिए जैक लगाया था। अचानक जैक फिसल जाने के कारण लॉरी पलट गई। लॉरी पलट जाने से मैकेनिक दब गया।
सडक़ पर गुजरने वाले लोगों को पता चलने पर लॉरी से गन्ना खाली कर मैकेनिक को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद लॉरी चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। सडक़ पर लॉरी पलट जाने से एक घंटे तक मैसूरु- केआरपेट मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लॉरी को हटाया।
गौरतलब है कि किसान लॉरी का किराया बचाने के चक्कर में क्षमता से ज्यादा माल भर लेते हैं। पांडवपुरा तहसील के रेलवे स्टेशन के पास भरी गन्ना की लॉरी, एल्लूर चौराहा पर बेंगलूरु- मैसूरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ना से भरी लॉरी , केआरपेट तहसील के पेगौडा चौराहा गन्ना से भरा ट्रेक्टर की टॉली पलट चुकी है।
Published on:
15 Oct 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
