
सुमालता का ऐलान, मंड्या से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
बेंगलुरु. जाने-माने कन्नड़ अभिनेता एम् एच अंबरीश की पत्नी सुमालता अंबरीश ने मंड्या लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। यहां सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सुमालता ने कहा कि उन्होंने यह फैसला अंबरीश समर्थकों की आवाज सुनकर की है। अगर वह अंबरीश समर्थकों की बात नहीं मानती तो उन्हे अम्बरीश की पत्नी कहलाने का हक नहीं था।
सुमालता ने कहा कि उनका यह फैसला कई लोगों को अच्छा नहीं लगेगा लेकिन अंबरीश के प्रति समर्पित लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए उन्हें यह फैसला करना ही था। सुमालता अंबरीश के चुनाव में लड़ने के फैसले से जदएस नेता और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पुत्र निखिल कुमारस्वामी की चुनौतियां बढ़ गई है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने निखिल कुमारस्वामी के लिए सबसे सुरक्षित और आसान मंड्या लोकसभा का चुनाव किया था लेकिन सुमालता के आने से उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि इस लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बहुत मजबूत नहीं है फिर भी पिछले उपचुनाव में उसे ढाई लाख वोट मिले थे। माना जा रहा है कि भाजपा सुमालता का समर्थन करेगी। इसके अलावा कांग्रेस के असंतुष्ट कार्यकर्ता और नेता भी सुमालता का साथ दे सकते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जद एस के लिए मंड्या लोकसभा क्षेत्र छोड़े जाने पर नाराज हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा बड़े पैमाने पर अंबरीश समर्थक सुमालता के साथ हैं। उधर, जद एस उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी को अपने ही गढ़ में अप्रत्याशित विरोध का सामना करना पड़ रहा है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुमालता काफी भावुक भी हुई और पिछले 4 महीने के दौर को अपने लिए काफी चुनौतीपूर्ण बताया।
Published on:
18 Mar 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
