12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्व से शिखर, कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल गांधीनगर

less than 1 minute read
Google source verification
स्व से शिखर, कार्यशाला का आयोजन

स्व से शिखर, कार्यशाला का आयोजन

बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल गांधीनगर के तत्वावधान में साध्वी विद्यावती के सान्निध्य में स्व से शिखर तक कार्यशाला का आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम मंडल के अध्यक्ष शांति सकलेचा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्व से शिखर तक की यात्रा तय करने के लिए हमें स्वार्थ से परमार्थ की ओर उठना होगा। इस लक्ष्य को तय करने के लिए हमें शांति मय, सकारात्मक, जागरूक, प्रयासरत एवं आध्यात्मय होना जरूरी है। साध्वी रिद्धियशा ने कहा कि स्व से शिखर तक पहुंचने के लिए हमें अपने अस्तित्व का ध्यान रखना चाहिए, इससे अपनी पहचान बनेगी तभी समृद्धि तक के शिखर तक पहुंच सकते हैं। साध्वी प्रियंवदा ने कहा सबसे पहले हम जन्म से लेकर अंतिम समय तक की यात्रा तक चलते रहते हैं इस बीच के समय में हमें शिखर तक की यात्रा करनी है। लक्ष्य को निर्धारित किए बिना हम जिक्र तक नहीं पहुंच सकते। गांधीनगर सभा भवन में सोमवार से फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंडल मंत्री लता गादिया ने किया। उपाध्यक्ष सुनीता गांधी, सह मंत्री दमयंती कटारिया, प्रचार प्रसार मंत्री विजेता रायसोनी उपस्थित थीं।

हमें होशियार नहीं समझदार बनना है
मैसूरु. कबीर मार्ग सोहनलाल बाघमार के निवास पर विराजित साध्वी मणिप्रभा ने कहा कि हमें बड़ा नहीं महान बनना है। होशियार नहीं समझदार बनाना है। हमें सफल नहीं सरल बनाना है और हमें धन में नहीं धर्म में लीन होना है। अगर हम महान, समझदार, सरल बनेंगे और धर्म में लीन रहेंगे तो मोक्ष की राह मिलेगी और नहीं तो संसार में भटकते रहेंगे। प्रवचन के बाद साध्वी का विहार महावीर नेत्र चिकित्सालय की ओर हुआ। आज की सभा में सोहनलाल बाघमार, मोहनलाल कोठारी, कैलाशचंद बोहरा, सुभाषचंद धोका, मोहनलाल सेठिया, बूधमल बाघमार, सम्पत बाघमार, गुदड़मल खाबिया, दीपचंद गांधी, शांतिलाल लोढ़ा उपस्थित रहे।