
कोडुगू तथा केरल: बाढ़ प्रभावितों के लिए सुत्तूर मठ ने दिए 60 लाख रुपए
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने की मठ की सराहना
मैसूरु. कोडुगू जिले के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए जिले के सुत्तूर मठ ने 50 लाख रुपए की सहायता राशि घोषित की है। साथ में मठ ने केरल के बाढ़ प्रभावितों के लिए भी 10 लाख रुपए की सहायता घोषित की है। यहां मंगलवार को सुत्तूर मठ के परिसर में दिवंगत डॉ. शिवरात्री राजेंद्र स्वामी के 103वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सुत्तूर मठ के प्रमुख डॉ. शिवरात्री देशिकेंद्रस्वामी ने कुमारस्वामी को 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुत्तूर मठ की ओर से शिक्षा तथा चिकित्सा क्षेत्र के लिए मठ के योगदान की सराहना की और कहा कि मठ ने इससे पहले पड़ोसी केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सुत्तूर मठ ने सहायता राशि देकर सामाजिक संवेदना का परिचय दिया है।
हासन के लिए मदद मांगेंगे देवेगौड़ा
बेंगलूरु. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि वे केन्द्र सरकार से हासन जिले के बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि हासन में 307 करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ है। हासन से लोकसभा सदस्य देवेगौड़ा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखेंगे और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी मेरी अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे। हालांकि अगर केन्द्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो राज्य को जिम्मेदारी लेते हुए राहत उपलब्ध कराना चाहिए।
एकीकृत केंद्रों से जारी हो रहे हैं दस्तावेज
प्रभावितों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जारी करने के लिए राजस्व, नागरिक आपूर्ति, बैंक, परिवहन आदि विभागों तथा स्कूल, कॉलेजों की ओर से जिले में एकीकृत सेवा केन्द्रों की शुरुआत की है। यहां सभी प्रकार के संबंधित दस्तावेज नि:शुल्क जारी किए जा रहे हैं। इसी प्रकार आधार कार्ड जारी करने के लिए भी विशेष केन्द्र शुरू किए गए हैं।

Published on:
29 Aug 2018 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
