19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दपरे ने सात माह में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

10.44 प्रतिशत अधिक कमाई की

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpg

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अप्रेल से अक्टूबर 2023 के दौरान कुल 4288.27 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है। दपरे ने अप्रेल से अक्टूबर 2023 के दौरान 1801.68 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.20प्रतिशत अधिक है।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि अप्रेल से अक्टूबर 2023 के दौरान 10.44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दपरे ने 4288.27 करोड़ रुपए का सकल राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3882.93 करोड़ रुपए था।दपरे ने अप्रेल से अक्टूबर 2023 के दौरान 15.20प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1801.68 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1563.97 करोड़ रुपए था।

दपरे ने अप्रेल से अक्टूबर 2023 के दौरान 27.49 मीट्रिक टन माल लदान से 11.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2741.40 करोड़ रुपए की आय की। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2455.14 करोड़ रुपए थी। महाप्रबंधक संजीव किशोर ने इस अनुकरणीय उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।