
यात्री बिफरे : बोले - ट्रेनें कैंसिल करनी थी तो रिजर्वेशन ओपन क्यों किया ?
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे का प्रदर्शन मई माह मेंं यात्री राजस्व में अब तक की सबसे अच्छी मासिक आय के साथ हुआ है। दपरे ने रिकॉर्ड 217.47 करोड़ की कमाई की है जो अब तक की सर्वाधिक है। जबकि गत वित्त वर्ष मार्च 2022 में 203.22 करोड़ की कमाई की थी। दपरे ने यात्री भार के मद्देनजर जहां विशेष ट्रेनों का परिचालन किया वहीं अनेक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए।
दपरे ने मई 2022 में 16 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया। वहीं 205 ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर 74 हजार 522 यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचाया तथा 4.61 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। रेलवे यात्री भार के मुताबिक ट्रेनों में कोच बढ़ाने का भी कार्य कर रहा है। मई 2022 में ट्रेनों में 250 अतिरिक्त कोच लगाए गए, जिससे 15,409 यात्रियों को का परिवहन किया गया और रेलवे 93 लाख रुपए की कमाई हुई।
दपरे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में सभी सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को 0 अप्रेल से अनारक्षित कर दिया है। दो जोड़ा ट्रेन यानी ट्रेन संख्या 12608/12607 केएसआर बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस और ट्रेन 12609/12610 मैसूरु-एमजीआर चेन्नई-मैसूरु में प्रत्येक में 2 चेयरकार कोच स्थायी रूप से लगाए गए हैं। रेलवे ने 23 ट्रेनों में अस्थायी रूप से 24 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। गर्मी की छुट्टियों, त्योहारों आदि के दौरान रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनों के 177 ट्रिप शुरू करने की भी योजना है।
दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि यह विशेष रूप से यातायात, मुख्यालय और बेंगलूरु, हुब्बल्ली और मैसूरु डिवीजनों की परिचालन शाखाओं के समर्पित टीम सदस्यों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में 48 ट्रेनों से एक-एक कोच स्थायी रूप से जोड़े जाने की तैयारी है।
Published on:
09 Jun 2022 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
