
जैन समाज अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ ले-पठान
बेंगलूरु. जीतो चैप्टर बेलगावी की ओर से एक होटल में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक जीतो केकेजी जोन की अल्पसंख्यक समन्वयक कविता जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। केएमडीसी के पूर्व अध्यक्ष मुख्तार पठान और सरकारी अधिकारी मिरज अनवर भी उपस्थित थे। केएमडीसी के पूर्व अध्यक्ष मुख्तार पठान ने कहा कि बेलगाम एक ऐसा जिला है जहां 50 प्रतिशत मध्यम वर्ग के जैन लोग रहते हैं। पठान का कहना है कि में भी यही का वासी हूं। इसलिए मैने यहां पर जैनों की बहुत मदद की है। सरकार की तरफ से व्यवस्था कुछ ऐसी ही है कि जैनों को बहुत कम फंड दिया जाता है और उस पर भी काफी मात्रा में पैसा उपयोग नहीं होने के कारण फंड रिटर्न चला जाता है। क्योंकि जैन बंधुओं को अल्पसंख्यक का लाभ लेने की जानकारी पूरी तरह से नहीं है। उन्होंने कहा कि जीतों केकेजी जोन के अल्पसंख्यक विभाग की समन्वयक कविता जैन ने जागृति का अभियान शुरू किया है। जिला-जिला जाकर अधिकारियों के साथ में जो बैठक की है। यह बहुत उपयोगी और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि "केंद्र से पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक छात्रवृत्ति" पर रोक लगा दी गई है। हम सभी अल्पसंख्यक समुदाय सरकार से आग्रह करेंगे कि इसे वापस लागू किया जाए। केकेजी जोन की अल्पसंख्यक विभाग की समन्वयक कविता जैन, चेप्टर के अध्यक्ष व महामंत्री ने मुख्तार पठान का शाल और माला से सम्मान किया। इस अवसर पर कविता जैन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पठान बहुत नेकदिल इन्सान हैं। पठान बहुत वर्षों से जैन समुदाय से जुड़े हुए हैं। कविता ने वहां पर बन रहे बालिका छात्रावास के बारे में उल्लेख किया और कहा बहुत सुंदर हैं। इसका अतिशीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। काफी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। जैन ने कहा कि सरकार से स्कॉलरशिप की योजना पर जो रोक लगा दी गई है उसके बारे में भी पठान को भरोसा दिलाया कि वह सामाजिक तौर से जो भी सरकार के साथ फाइट करेंगे उसे हम भी सपोर्ट करेंगे। कविता ने कहा कि सरकार की हॉस्टल ***** जैन हॉस्टल ***** की व्यवस्था के लिए अपेक्स के अल्पसंख्यक विभाग सचिव दिनेश सोलंकी, केकेजी जान के अध्यक्ष अशोक सालेचा, जोन के महामंत्री दिलीप जैन ने भी सरकार से अपील की है। जीतो बेलगावी चैप्टर के अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, महामंत्री नितिन, अल्पसंख्यक समन्वयक सुनील ने भी उनकी भी तारीफ की, कि थोड़े से समय में ही उन्होंने काफी संख्या में सदस्यों को लाभ उठाने का अवसर दिया। बेलगाम के सरकारी अधिकारी ने वहां के सरकारी सिस्टम, अब चल रही योजनाओं और प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर की मरम्मत के लिए फंड दिलाने का आग्रह किया। जैन हॉस्पिटल के लिए जीतो केकेजीजोन से आग्रह किया कि यहां पर एक" जैन हॉस्पिटल ***** की बहुत जरूरत है। बैठक में जीतो महिला विंग की उपाध्यक्ष माया जैन, महिला विंग की महामंत्री रोशनी खाबा, श्वेताम्बर समाज के ट्रस्टी बाबूलाल, भरत पोरवाल, महेश पोरवाल, पुष्कर, हनुमान, कुंथुनाथ कलवानी, विक्रम जैन, भरत, मांगीलाल पोरवाल,जैनम के अध्यक्ष हेमंत खाडा उपस्थित थे।
Published on:
30 Nov 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
