बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो की 21.38 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन ने एक मील का पत्थर हासिल किया जब टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) विंध्या ने टेनरी रोड पर शादी महल के पास अपना लक्ष्य पूरा कर लिया।
बता दें कि पिंक लाइन में 13.9 किमी की दूरी का शहर का सबसे लंबा मेट्रो रेल का भूमिगत खंड होगा। मालूम हो कि विंध्या टनलिंग की निर्धारित लंबाई को पूरा करने वाला पांचवां टीबीएम है। बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, ऊर्जा, वरदा, अवनी और लवी ने पहले ही अपना काम पूरा कर लिया है।