16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोखिम रहित लेनदेन के गुर सिखाए

जीतो बेंगलूरु चैप्टर ने शनिवार को जीतो कार्यालय में मनी रिकवरी और व्यापार में जोखिम विषय पर सेमिनार आयोजित किया।

2 min read
Google source verification
जोखिम रहित लेनदेन के गुर सिखाए

जोखिम रहित लेनदेन के गुर सिखाए

बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु चैप्टर ने शनिवार को जीतो कार्यालय में मनी रिकवरी और व्यापार में जोखिम विषय पर सेमिनार आयोजित किया। महामंत्री दिनेश बोहरा ने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य मकसद हर व्यावसायिक लेनदेन को जोखिम रहित बनाने के गुर सुझाना था।

सहमंत्री सज्जनराज मेहता ने बताया कि संगोष्ठी में अहमदाबाद से आए विशेषज्ञ सौरभ खंडेलवाल ने फंसी हुई राशि उगाहने के तौर तरीके सुझाए। सीएस मिलान मारोती ने पहले लिक्विडेशन और बिक्री के लिए जा रही कंपनी की स्वयं निगरानी करने की बात की। प्रोजेक्ट के संयोजक संजय सेठिया और सौरभ खंडेलवाल ने प्रतिभागियों के सभी सवालों के जवाब दिए। करीब 150 व्यापारियों ने सेमिनार में भाग लिया।


उप चेयरमैन विनोद जैन ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया। अशोक करबावाला ने अतिथि वक्ता मिलन मारोती और महावीर खांटेड ने मुख्य वक्ता अतिथि सौरभ खंडेलवाल का परिचय दिया। उप चेयरमैन शैलेश हरण, विनोद जैन, कोषाध्यक्ष राजेश मेहता, संजय सेठिया, सदस्य अशोक करबावाला, प्रकाश भोजाणी, महावीर खांटेड, नरेंद्र चोरडिय़ा ने वक्ताओं का सम्मान किया।


करंट की चपेट में आए बालक को मुआवजा: महापौर
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की महापौर गंगाम्बिका ने कहा है कि करंट की चपेट में आने वाले नौ वर्षीय बालक को चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही पालिका उपचार का खर्च भी वहन करेगी।


उन्होंने रविवार को यशवंतपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन बालक साइ चरण (९) का हालचाल पूछा और उसके अभिभावक बसवराज तथा रेवती से भी मुलाकात की। महापौर ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया है।


यह सच है कि बेंगलूरु बिजली आपूर्ति कंपनी (बेसकॉम) की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है। बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूटने और खंभे गिरने का खतरा रहता है।


बेसकॉम के कर्मचारियों को पालिका के अंतर्गत बिजली के तारों, खंभों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। पालिका के अंतर्गत कई उद्यानों और सडक़ों के किनारे बिजली की तारें लटकने की शिकायतें मिली हैं।


उन्हें शीघ्र सही करने को कहा गया है। कई लोगों के अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेने से भी इस तरह की घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में बेसकॉम विफल रही है। इस मामले को लेकर बेसकाम के खिलाफ नंदिनी ले आउट पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।


इस अवसर पर महालक्ष्मी लेआउट के विधायक के. गोपालय्या ने भी अस्पताल का दौरा किया और बालक का हाल चाल पूछा। उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि वे बालक के इलाज का खर्च बर्दाश्त करेंगे और उसकी शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। चिकित्सकों के अनुसार बालक की तबीयत में सुधार आ रहा है।