20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क हटाने के पक्ष में नहीं तकनीकी सलाहकार समिति

कोविड तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एम. के. सुदर्शन के अनुसार जब तक सरकार देश को कोरोना मुक्त घोषित नहीं करती है या मास्क की अनिवार्यता समाप्त नहीं करती है, तब तक मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए

2 min read
Google source verification
मास्क हटाने के पक्ष में नहीं तकनीकी सलाहकार समिति

बेंगलूरु. महाराष्ट्र की तर्ज पर कर्नाटक सरकार भी मास्क की अनिवार्यता हटाने पर विचार कर रही है। लेकिन, ऐसे किसी निर्णय से पहले सरकार कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति से परामर्श लेगी। हालांकि, समिति इसके पक्ष में नहीं है। समिति के सदस्यों के अनुसार संक्रमण के जोखिम वाले वर्ग को बचाए रखना जरूरी है।

कोविड तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एम. के. सुदर्शन के अनुसार जब तक सरकार देश को कोरोना मुक्त घोषित नहीं करती है या मास्क की अनिवार्यता समाप्त नहीं करती है, तब तक मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए। मौजूदा स्थिति को देखकर कह सकते हैं कि बिना लक्षण वाले लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण नहीं फैल रहा है। पहले से बीमार, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वालों लोगों के संक्रमित होने का सर्वाधिक खतरा है। ऐसे लोगों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए सभी का मास्क पहनना जरूरी है। फिलहाल, कोविड के लक्षण वाले लोगों की ही जांच हो रही है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और स्थानीय स्थिति के अनुसार राज्य सरकारें निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। स्वास्थ्य आयुक्त डी. रणदीप ने कहा कि मास्क छोड़कर कर आपदा प्रबंधन अधिनियम संबंधित सभी नियमों से लोगों को राहत दी गई है। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों में है और इसे वापस नहीं लिया गया है।

62 नए मरीज, कोई मौत नहीं
बेंगलूरु. कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद से शुक्रवार को ऐसा पहला मौका आया जब राज्य में कोविड के कारण कोई मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 62 नए मरीज मिले और 70 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब तक संक्रमित कुल 39,45,576 लोगों में से 39,03,919 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोविड से कुल 40,054 मौतें हुई हैं। 1,561 एक्टिव मामले हैं। राज्य में शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 0.29 फीसदी और केस फेटालिटी दर शून्य रही।

62 में से 48 मामले बेंगलूरु शहर में सामने आए हैं। शहर में 1,434 एक्टिव मामले हैं और कोविड से कुल 16,960 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, बीते दो दिन में शहर में कोविड से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

कोलार जिले में चार, रामनगर जिले में तीन और चित्रदुर्ग में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम 3.30 बजे तक 12-14 साल के 66,541 बच्चों सहित कुल 91,724 लोगों का टीकाकरण किया। कोविड के कुल 21,295 सैंपल जांचे।