
चार ट्रेनों का अस्थायी रूप से मार्ग बदला
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल में मकालीदुर्गा से देवरपल्ली स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और यलहंका व धर्मावरम के बीच रेल दोहरीकरण के चलते कुछ ट्रेनों का बदला गया है। दपरे अनुसार २८ मार्च से ५ अपेे्रल तक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
ट्रेन संख्या 12975 मैसूरु-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 , 30 मार्च व 4 अप्रेल को हासन, अरसीकेरे और रायदुर्ग के रास्ते चलेगी। इसके चलते यह ट्रेन मंड्या, केएसआर बेंगलूरु, बैंगलोर कैंट, हिंदूपुर, धर्मावरम और अनंतपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी। वहीं १२९७६ जयपुर-मैसूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस २७ मार्च, ०१ और 03 अप्रेल को यह ट्रेन अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, बैंगलोर कैंट, केएसआर बेंगलूरु के बजाय गुंटकल, रायदुर्ग, अरसीकेरे और हासन के रास्ते मैसूरु जाएगी।
ट्रेन संख्या 16217 मैसूरु से साईनगर शिरड़ी एक्सप्रेस 1 अप्रेल को हासन, अरसाीकेरे, रायदुर्गा और बल्लारी के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंड्या, केंगेरी, केएसआर बेंगलूरु, बेंगलूरु कैंट, यलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम और अनंतपुर नहीं जाएगी। ट्रेन संख्या १6218 वापसी में भी परिवर्तित रास्ते से चलेगी।
Published on:
26 Mar 2019 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
