बेंगलूरु. सुल्तानपेट में गुरुवार की रात एक व्यापारी पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को तनाव के हालात बन गए। सुबह व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे और न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। भारी प्रदर्शन की खबर मिलते ही डीसीपी लक्ष्मण निम्बारगी और कलासीपाल्यम थाने के पुलिस निरीक्षक शिवकुमार मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पल व्यापारियों के साथ है। उन्होंने व्यापारियों से प्रतिष्ठान खोलने का आग्रह किया। जिसके बाद दुकानें खुल गईं।