
बेंगलूरु. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन का परीक्षण मैसूर के जेएसएस अस्पताल में शुरू किया गया है।
अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार शनिवार को अस्पताल में कोविशील्ड के परीक्षण की शुरूआत की गई।
यह कर्नाटक का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जिसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (icmr) द्वारा चुना गया है। अस्पताल में कोरोनोवायरस के एक रोगी पर वैक्सीन के प्रभाव की जांच की जाएगी। बता दें कि देश के अन्य 16 संस्थानों में इसी तरह के परीक्षण चल रहे हैं।
नंजनगुड़ में काबिनी नदी के तट पर स्थित जेएसएस अस्पताल में वैक्सीन की जांच की जा रही है। 1,800 बिस्तरों की सुविधा वाले इस अस्पताल को सुत्तुर मठ द्वारा संचालित किया जाता है।
मालूम हो कि कर्नाटक में कोरोना की खतरनाक रफ्तार रविवार को भी बरकरार रही। रविवार को पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 8852 नए
मामले सामने आए हैं। बेंगलूरु में चौबीस घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 2821 रही। वहीं राज्य में रविवार को 7101 मरीजों ने कोरोना को
मात दी और स्वस्थ होकर घर लौटे। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 88,091 एक्टिव मामले हैं। रविवार
को राज्य में 66,956 टेस्ट किए गए।
106 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 106 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 27 की मौत बेंगलूरु में हुई है।
Published on:
30 Aug 2020 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
