
जिनवाणी सुनने वाले व्यक्ति का दिन होता है पवित्र
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा के तत्वावधान में गोडवाड़ भवन में उपाध्याय प्रवर रविंद्र मुनि के सान्निध्य में रमणीक मुनि ने शनिवार को प्रवचन में कहा कि जिनवाणी को श्रवण करने वाले व्यक्ति का दिन पवित्र होता है जो भी इस श्रुत आराधना को श्रवण करने में शामिल होता है उनका जीवन सौभाग्यशाली है।
उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में जिनवाणी के प्रति अगाध श्रद्धा प्रगाढ़ पैदा हो जाए तो इस नश्वर संसार और शरीर में हम अपने अविनाशी ईश्वर को देख सकते हैं। प्रारंभ में उपाध्याय प्रवर रविंद्र मुनि ने मंगलाचरण किया।
रमणीक मुनि ने ओंकार का सामूहिक उच्चारण कराया। ऋषि मुनि ने उतराध्ययन सूत्र की वाचना की। पारस मुनि ने मांगलिक प्रदान की। चिकपेट शाखा के महामंत्री गौतम चन्द धारीवाल ने संचालन किया।
चिकपेट शाखा के कार्याध्यक्ष प्रकाशचंद बम्ब ने बताया कि रविवार को उपाध्याय प्रवर रविंद्र मुनि के 41 वें दीक्षा दिवस तथा रमणीक मुनि के 52 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन सत्र में एक शाम गुरुवर के नाम भक्तिसंध्या में पूणे के तरुण मोदी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर प्रतिदिन रात्रि में होने वाले गौतम स्वामी महामंगलकारी जाप भी भक्ति संध्या से पहले संपन्न होंगे।
Published on:
28 Oct 2018 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
