कर्नाटक के गोकर्ण में एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ मिली रूसी महिला नीना कुटिना के पूर्व पति इजराइली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन ने 2017 में कुटीना से मुलाकात के बाद की सारी बातें खोल दी हैं औऱ अब बेटियों की कस्टडी मांगी है। गोल्डस्टीन का कहना है कि वह बेटियों के पिता हैं और उन्हें हफ्ते में कुछ समय के लिए मिलना और उनकी देखभाल करना चाहता है।