23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा पारायण में जगी संयम व संस्कारों की अलख

स्वामीनारायण मंदिर में आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
swamyy.jpg

बेंगलूरु. राजाजीनगर, वेस्ट ऑफ कार्ड रोड स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (B A P S Swaminarayan Temple) में युवा पारायण का आयोजन हुआ। जिसमें महंत स्वामी लिखित सत्संग दीक्षा ग्रंथ पर आधारित विषयों पर युवकों ने कथा वार्ता और संवाद के माध्यम से नाटिका प्रस्तुत की। नाटिका में युवकों के संयम, संस्कार, शिक्षण और चरित्र के विषय पर अद्भुत मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में युवकों ने ग्रंथराज सत्संग दीक्षा की पालकी यात्रा निकालकर मंच पर ग्रंथ का स्थापन और संस्कृत श्लोकों के गान के साथ पूजन किया। युवा वक्ताओं का पूजन करके संयम और श्रद्धा विषय पर युवकों ने पारायण का लाभ दिया।दिव्यवत्सल स्वामी ने आधुनिक समय में सोशल मीडिया के खतरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने समाज के आंकड़े और दृष्टांतों का वीडियो प्रस्तुतीकरण करते हुए युवाओं को संस्कारों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

अंत में सरल जीवन स्वामी का मार्गदर्शन और महंत स्वामी का संदेश सुना गया।