26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिक्षु एक अनुभव हित महापुरुष थे-साध्वी प्रमिलाकुमारी

धर्मसभा

less than 1 minute read
Google source verification
भिक्षु एक अनुभव हित महापुरुष थे-साध्वी प्रमिलाकुमारी

भिक्षु एक अनुभव हित महापुरुष थे-साध्वी प्रमिलाकुमारी

बेंगलूरु. तेरापंथ सभा विजयनगर में विराजित साध्वी प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में भिक्षु का 219 वां चारमोत्सव मनाया गया। महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने आचार्य भिक्षु के गुणों का स्मरण किया। साध्वी धैर्यप्रभा ने कहा आज हम भिक्षु स्वामी का 219 वां चरमोत्सव पर्व मना रहे हैं तथा तप-जप से भिक्षु स्वामी को भावांजलि अर्पित करते हैं। नैना पटावरी ने भी गीत का संगान किया।
साध्वी आस्थाश्री ने कहा सफलता उसी को मिलती है जो पुरुषार्थ करते हैं। साध्वी प्रमिला कुमारी ने कहा आचार्य भिक्षु एक अनुभव हित महापुरुष थे। अनुभव के आलोक में जीना सचमुच में उन्होंने अतीत में कोई ऐसी साधना की थी। बचपन से ही वह प्रबल बुद्धि संपन्न थे। वह प्रखर बुद्धि, प्रज्ञा एवं अनुभवों के आधार पर अपनी साधना करते थे। सत्य की उपलब्धि के लिए धर्म क्रांति की ओर अपने गुरु के वात्सल्य को भी छोडक़र सत्य की राह पर निकलकर तेरापंथ धर्म संघ की स्थापना की। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष सुभाष पोखरणा, सहमंत्री प्रकाश गांधी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम भंसाली उपस्थित थे। संचालन साध्वी विज्ञप्रभा ने किया।
वहीं दूसरी ओर तेरापंथ भवन में ही साध्वी प्रमिला कुमारी के सानिध्य में पिक्चर मेलोडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ज्ञान, दर्शन,चरित्र, जप, क्षमा, मोक्ष, प्रज्ञा,प्रेक्षा, नाम से कुल आठ ग्रुप बनाए गए। साध्वी आस्थाश्री एवं विज्ञप्रज्ञा प्रभा ने इस प्रतियोगिता को कराया।तेरापंथ प्रबोध, सिरियारी रो संत, विजय गीत, स्वरूप गीत इन गीतों पर आधारित यह प्रतियोगिता थी। विजेता टीम में दर्शन टीम प्रथम स्थान पर रही, तप टीम द्वितीय स्थान पर रही, तथा ज्ञान टीम तीसरे स्थान पर रही।