
बेंगलूरु. प्रजापति समाज सेवा संघ, कर्नाटक, बेंगलूरु पश्चिम, लग्गेर के तत्वावधान में नवनिर्मित मंशापूर्ण श्रीयादे माता मंदिर के सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गुरुवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। लाभार्थी परिवार कलश, ज्वारा, अखंड ज्योत, धुपेड़ा ज्योत लिए चल रहे थे। कलश यात्रा में सिर पर कलश लिए 501 महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा जिधर से गुजरती वहां का वातावरण भक्ति में पूरी तरह सराबोर हो उठता था। राजस्थानी वेशभूषा में महिला व पुरुष कलश यात्रा में जयकारे लगाते और नाचते-झूमते चल रहे थे। कलश यात्रा शिवमंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्ग होते हुए श्रीयादे माता मंदिर पहुंची। लाभार्थी परिवार ने अखंड हवन, महायज्ञ हवन, नवचंडीय, पंचकुंडीय पंच दिवसीय महायज्ञ हवन में मुख्य यजमान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। एक बार में 16 जोड़ों ने हवन में आहुतियां दी । संघ की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को बोली दाता का मान सम्मान किया जाएगा। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 10 फरवरी को होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
Published on:
07 Feb 2025 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
